बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार उद्योग विभाग के तत्वावधान में बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के दूसरे दिन मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह 'प्रिंशु', पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर मेले का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
विभागीय स्टॉलों का किया गया अवलोकन
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा 22 विभागों द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इन स्टॉलों में खादी एवं ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, प्रोबेशन, समाज कल्याण, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहे।
स्टॉलों पर संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लोगों का नामांकन भी कराया गया। इसके अलावा मेले में खादी वस्त्र, दरी, अचार, सजावटी सामान, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के उत्पाद, पूजा सामग्री व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प भी आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि ने स्वदेशी को बताया आत्मनिर्भरता का आधार
अपने संबोधन में माननीय विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह 'प्रिंशु' ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रोत्साहन की दिशा में यह मेला एक सराहनीय कदम है। आज हम विदेशी उत्पादों की तुलना में कम कीमत में बेहतर स्वदेशी वस्तुएं तैयार कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित करें, जिससे देश की आर्थिक मजबूती में योगदान दिया जा सके।
जिलाधिकारी ने आमजन से की सहयोग की अपील
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि "बिना उत्तर प्रदेश के विकास के देश का समग्र विकास संभव नहीं है।" उन्होंने जनता से अपील की कि “उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प में सहभागी बनें” और अपने-अपने सुझाव “समर्थ पोर्टल” पर अवश्य साझा करें।
लाभार्थियों को मिला सम्मान और सहायता
कार्यक्रम में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों भानु यादव एवं पवन मौर्य को सांकेतिक चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से लाभ प्राप्त करने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामपुर की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, पीडी के.के. पांडेय, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जयप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एएलसी देवव्रत, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
संचालन
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।