screenshot

खेतासराय में हादसे को दावत देता खुला ट्रांसफार्मर

Bharat Ka News

 खेतासराय में हादसे को दावत देता खुला ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बढ़ा खतरा

खेतासराय, जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवाही किसी अनहोनी का सबब बन सकती है। कस्बा के खुटहन मार्ग स्थित पुरानी बाजार रोड मोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। यह ट्रांसफार्मर खुले में बिना किसी सुरक्षा घेरे और चेतावनी संकेत के आम राहगीरों के बीच खतरनाक रूप से स्थापित है। यहाँ से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। सवारियां बैठाई जाती हैं और छोटे बच्चे भी इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर न सुरक्षा कवच लगाया गया है और न ही खतरे का कोई बोर्ड या चेतावनी संकेत। कई बिजली के तार खुले पड़े हैं जिन पर मामूली छू जाने से भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि पानी के सम्पर्क में आने पर बिजली का करंट फैलने की आशंका बनी रहती है।
हाल ही में जौनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से 3 लोगों की जान जाने की घटना के बाद भी विभाग ने सबक नहीं लिया है। खेतासराय में भी वही स्थिति दिखाई दे रही है। ट्रांसफार्मर के पास मिट्टी का ढेर, खुले तार और अव्यवस्थित वायरिंग इस बात का प्रमाण हैं कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने कई बार इस संबंध में शिकायतें कीं लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। पास स्थित दुकानदारों का कहना है कि रोज़ाना यहां लोगों की भीड़ रहती है। ट्रांसफार्मर के बिल्कुल पास से राहगीर और वाहन गुजरते हैं। किसी दिन कोई तार टूट गया या करंट फैल गया तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है।
क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया कि प्रशासन और बिजली विभाग तत्काल इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा कवच लगवायें, चेतावनी बोर्ड लगायें और वायरिंग को व्यवस्थित करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय नागरिकों का सवाल क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह लापरवाही किसी की जान लेने का कारण बन सकती है।
इस सम्बन्ध में विभाग के जे.ई. विनोद प्रजापति से सम्पर्क करने की कई बार कोशिश की गयी लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में सवाल है कि सरकार लगातार अधिकारियों को चेतावनी दे रही है कि हर हाल में अधिकारी फ़ोन उठायें और समस्या का समाधान करें लेकिन इसी धज्जियां उड़ाने में लगे हुये हैं। वहीं जब एसडीओ खेतासराय सौरभ मिश्रा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि शीघ्र ही हम उसे दिखवा लेते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!