screenshot

जिलाधिकारी ने ईंट भट्ठा स्वामियों को 30 अक्टूबर तक रॉयल्टी जमा करने के दिए निर्देश

Bharat Ka News

 जिलाधिकारी ने ईंट भट्ठा स्वामियों को 30 अक्टूबर तक रॉयल्टी जमा करने के दिए निर्देश

नियमों के अनुरूप करें मिट्टी खनन, अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई — डॉ. दिनेश चंद्र



जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारियों एवं स्वामियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित ईंट भट्ठों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा अब तक रॉयल्टी जमा नहीं की गई है, वे प्रत्येक दशा में 30 अक्टूबर 2025 तक रॉयल्टी जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि के बाद रॉयल्टी न जमा करने वाले भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. दिनेश चंद्र ने यह भी कहा कि मिट्टी खनन कार्य निर्धारित नियमों एवं मानकों के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने एवं इस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ईंट भट्ठा स्वामियों से “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समर्थ पोर्टल पर सकारात्मक सुझाव देने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपनी स्वरचित पुस्तक ‘कर्मकुंभ’ भी उपस्थित लोगों को भेंट की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, जिला खनन अधिकारी सुखेंद्र सिंह, ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!