पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया पुस्तकों का विमोचन, 445 शोधार्थियों को मिली उपाधि
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित योग माहात्म्य व गतिमान सहित कुल छह पुस्तकों का विमोचन किया। योग माहात्म्य का संपादन प्रो. मनोज मिश्र और डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया है। इसके साथ ही डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. सोनम झा, डॉ. नूपुर गोयल, डॉ. आलोक दास, डॉ. शिवशंकर और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की पुस्तकों का भी विमोचन हुआ।
समारोह में कुल 445 शोधार्थियों को पीएच.डी. व डी.लिट. की उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 292 पुरुष और 155 महिलाएं रहीं। कला संकाय से सर्वाधिक 328 शोधार्थियों को उपाधि मिली। वहीं 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक दिए गए, जिनमें 47 छात्राएं और 32 छात्र शामिल रहे।
एमए जनसंचार में सर्वोच्च अंक लाने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो स्वर्ण पदक (विश्वविद्यालय व अतुल माहेश्वरी) मिले।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए पाँच शिक्षकों — डॉ. विक्रांत भटेजा, प्रो. मानस पांडेय, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. जानवी श्रीवास्तव और डॉ. वनिता सिंह — को कुलाधिपति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।