मोबाइल पर बात करने को लेकर हुआ विवाद, शाहगंज पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
थाना शाहगंज क्षेत्र के बीबीगंज इलाके में मोबाइल पर बात करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुँच गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत शाहगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर पाँच लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी श्री के.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
1. विशाल मिश्र पुत्र जयप्रकाश मिश्र, निवासी सोदमापुर, थाना पवई, आजमगढ़
2. शुभम पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय, निवासी भटचकिया, थाना पवई, आजमगढ़
3. आदर्श यादव पुत्र नरसिंह यादव, निवासी सुल्तानपुर, थाना पवई, आजमगढ़
4. अर्पित गौड़ पुत्र अरुण कुमार, निवासी सुल्तानपुर, थाना पवई, आजमगढ़
5. अरुण कुमार गौड़ पुत्र रामचंद्र गौड़, निवासी अरगूपुर कला, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक श्री के.के. सिंह, थाना शाहगंज
उप निरीक्षक नागेश्वर शुक्ला व पुलिस टीम, थाना शाहगंज
पुलिस के अनुसार, किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)