screenshot

श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम

Bharat Ka News

 श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम

गोपीपुर के ऐतिहासिक रामलीला के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत कचगांव क्षेत्र के गोपीपुर गांव में 177 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात को अंतिम दिन रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध व अहिरामण युद्ध का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ उत्तम गुप्ता ने फीता काटकर किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चन्दन सेठ ने रामजानकी की आरती उतारी।
इस मौके पर डा. उत्तम गुप्ता ने कहा कि प्रभू राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अन्दर उतारना चाहिए तभी रामलीला सार्थक होगा। इसी क्रम में डा. विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह ऐतिहासिक रामलीला अच्छे ढंग होती आ रही है। इस दौरान रामलीला समिति के संरक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक सिंह, अध्यक्ष प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विपिन सिंह, प्रबंधक संतोष सिंह, उप प्रबंधक अमित सिंह, डायरेक्टर पप्पू महाजन, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संगठन मंत्री अनुज सिंह, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, अजय सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, सतपाल सिंह ने माल्यार्पण करके अतिथियों का स्वागत किया।
रामलीला के शुरूआत में रोशन श्रीवास्तव व सिकंदर बादशाह का नृत्य देख उपस्थित मंत्र—मुग्ध हो गये। मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। राम सेना शोक में डूब जाते हैं। प्रभु राम ने हनुमान को सुषेन वैद्य द्वारा बताये गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गये एवं लोग भाव-विभोर हो गये। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गयी। फिर सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है और रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लोग श्रीराम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसभा अध्यक्ष सपा अतुल सिंह, समाजसेवी धीरज सिंह, हरिकेश सिंह, टोनू सिंह, मनीष सिंह, मनोज सिंह, ओम् प्रकाश, अनिल सिंह, छोटे लाल सिंह मास्टर, अरविंद्र सिंह, चेत नारायन, संतोष सिंह एडवोकेट, रजनीश चौबे, आशीष चौबे, सिंटू, रिंकज सिंह, सूरज, कल्लू सिंह, शैलेश यादव, भीम, संजय यादव, संजू गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह आदि उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!