धारा 82 में चस्पा की गयी नोटिस
जौनपुर। न्यायालय एफटीसी द्वितीय कोर्ट ने अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मो यामिन को धारा 379, 411, 413, 414 के विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 55/2020 में जारी धारा 82 सी आरपीसी की उद्घोषणा का तामिला थाना कोतवाली के सिपाह चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी एवं आनंद कुमार द्वारा अभियुक्त के घर पर गवाहों के मौजूदगी में 82 नोटिस चस्पा किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में हाजिर होने का आदेशित भी किया गया है।