अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में मातम एवं परिवार में कोहराम
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिगुंरीयां गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय बालमुकुंद पुत्र राजकुमार हरिजन का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सुबह जब घर वालों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलते देखा तो उन्होंने अंदर झांककर देखा तो उनकी चीख निकल पड़ी। बालमुकुंद फंदे से झूल रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव वालों के मुताबिक बालमुकुंद स्वभाव से शांत व्यक्ति थे जो मुंबई शहर में रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पिछले कुछ दिनों से वे किसी बात को लेकर परेशान दिखाई दे रहे थे लेकिन उन्होंने किसी से अपनी तकलीफ साझा नहीं किया। थानाध्यक्ष बरसठी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
वहीं दूसरी ओर इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के लोग गमगीन माहौल में परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। हर किसी की आंखें नम हैं। एक ही सवाल है— आखिर बालमुकुंद ने ऐसा कदम क्यों उठाया? मृत युवक के एक लडका भददू 6 वर्ष, लड़की अंशिका 12 वर्ष, पारुल 8 वर्ष एवं पत्नी सुनीता देवी हैं। मृतक 15 दिन पहले मुम्बई से अपने गांव आया था।