शिक्षक रहें आश्वस्त, नहीं होगा किसी के साथ अन्याय: सांसद
टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने राज्यसभा सदस्य को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर सोमवार को डाक बंगला पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मिलकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्बंध में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों को आश्वासन देते हुये सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों को लेकर अत्यंत ही गम्भीर है। हम चाहते हैं कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सकारात्मक परिवेश बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें, इसलिए शिक्षकों की समस्याओं को हमारी सरकार प्राथमिकता पर निस्तारित कर रही है। अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा देकर बहुत बड़ी सौगात दी है जिसके लिए शिक्षक कई दशकों से मांग कर रहे थे। उक्त मांग को पूर्ववर्ती सरकारों ने अनसुना कर दिया था। 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के टेट अनिवार्यता के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से राहत दिलाने के लिये भी हमारी सरकार नि:संदेह पहल करेगी। आप आश्वस्त रहें। हम स्वयं इसके इस संदर्भ में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलकर बात करेंगे और मजबूती से आपका पक्ष रखेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों की समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण हो जायेगा।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह सहित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी, मंजू पांडेय, प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनीष सोमवंशी, जिला मंत्री के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, दिवाकर चौहान, अतुल सिंह, अनुज सिंह, विशाल सिंह, प्रवीण सिंह, सरोज सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष सिंह, राजीव लोहिया, अकील रहमान, बाबा मौर्या, संदीप सिंह, सजल सिंह, उमेन्द्र सिंह, मुन्ना यादव, रोहित सिंह, अखिलेश सिंह, विष्णु शंकर, विनोद सिंह, अजय पांडेय, नीतीश सिंह, विपिन सिंह, दशरथ, अरविन्द सिंह, अमित सोनकर, प्रदीप सूर्या, सुधांशू दुबे, अतहर अली, राकेश उपाध्याय, सर्वेश सिंह, अखिलेश यादव, शिव प्रकाश, ध्यानचंद प्रजापति, रमाशंकर सिंह, स्वतन्त्र सिंह, क्षत्रधारी सिंह, अजय पांडेय, अमित श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नवीन सिंह, भूपेंद्र सिंह, वंदना सरकार, नीतू सिंह, बबिता सिंह, प्रीती मौर्या, सुषमा सिंह, रीना सिंह, बिन्नी, ज्योति सिंह, ममता श्रीवास्तव, प्रीति मौर्या, सीमा, मीरा रजक, रश्मिता सिंह, नुपूर श्रीवास्तव, सौम्या सिंह सहित तमाम शिक्षक रहे।