screenshot

'मातृशक्ति का सम्मान, उज्जवला से प्रकाशमान'

Bharat Ka News

 'मातृशक्ति का सम्मान, उज्जवला से प्रकाशमान'

जौनपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा उज्जवला योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रुपए 1500 करोड़ की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों और लाभार्थी महिला शक्ति द्वारा देखा गया तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। तत्पश्चात् शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप अतिथिगणों द्वारा उपस्थित लगभग 150 उज्जवला लाभार्थियों को उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

आयोजन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा सरोजा देवी, शकुंतला, शांति, आरजू बानो, शाहिदा बानो, उषा सहित अन्य उज्ज्वला लाभार्थियों को उज्ज्वला सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 403934 लाभार्थी आच्छादित है जिसके सापेक्ष 15 अक्टूबर 2025 को 44087 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है। शेष लाभार्थियों द्वारा रिफिल प्राप्त करने के उपरान्त निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी जायेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस दिवाली पर आप सभी स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें, उपहार देने में भी स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करें जिससे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिले तथा देश की अर्थव्यवस्था को गति मिले। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 हेतु समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव अवश्य दें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिलापूर्ति अधिकारी एवं अधिकारीगण सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!