screenshot

एस राज हड्डी हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य सेवा का जश्न, विधायक डॉ. आर.के. पटेल बोले — “डॉ. आलम ने मरीजों में भरोसा जगाया”

Bharat Ka News


 एस राज हड्डी हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य सेवा का जश्न, विधायक डॉ. आर.के. पटेल बोले — “डॉ. आलम ने मरीजों में भरोसा जगाया”


मड़ियाहूं (जौनपुर):
मड़ियाहूं कस्बे में बुधवार को एस राज हड्डी हॉस्पिटल के प्रथम स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। एक साल की सफल सेवाओं का जश्न मनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में जुटे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. पटेल (विधायक, मड़ियाहूं) तथा विशिष्ट अतिथि रुखसाना फारूकी (अध्यक्ष, नगर पंचायत मड़ियाहूं) रहीं।
इस अवसर पर यश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संस्थापक वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह(MS Ortho) सहित कई प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कहा —

> “मड़ियाहूं को डॉ. एस. आलम जैसे सेवा भावी डॉक्टरों पर गर्व है। जिनके कारण मरीजों को दूर शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। यह अस्पताल लोगों के लिए उम्मीद का केंद्र बन चुका है।”



उन्होंने एस राज हड्डी हॉस्पिटल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार समाज के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एस. आलम ने कहा —

> “एक वर्ष पहले जब यह हॉस्पिटल शुरू हुआ था, तब सिर्फ सेवा की भावना थी। आज आपके प्यार और विश्वास ने इस सेवा को पहचान बना दी है। आने वाले सालों में भी हम इसी समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करते रहेंगे।”



समारोह के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और स्टाफ को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
पूरा माहौल तालियों की गूंज, मुस्कुराहट और आत्मीयता से भरा रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!