screenshot

नेता जी ने जीवन पर्यंत वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया: ऋषि यादव

Bharat Ka News



 नेता जी ने जीवन पर्यंत वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया: ऋषि यादव

समाजवादी कुटिया के बच्चों ने मनायी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
जौनपुर। जनपद के धर्मापुर क्षेत्र अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने कहा कि नेता जी ने जीवन पर्यंत वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का निरन्तर प्रयास किया। उसी सेवा भाव से प्रेरित होकर हमने भी 4 अप्रैल 2020 को समाजवादी कुटिया की स्थापना किया। शिक्षा के साथ पोषण का विशेष ध्यान रखते हुये बच्चों को प्रतिदिन फल, दूध, बिस्कुट आदि का वितरण किया जाता है। नेता जी सशरीर हम लोगों के बीच उपस्थित नहीं हैं परन्तु उनके विचार हम सभी समाजवादियों को प्रेरित करते रहेंगे।
श्री यादव ने कहा कि राजनीतिक जीवन की शुरूवात से ही गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये न सिर्फ आवाज उठाया, बल्कि सत्ता में रहने के दौरान तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया। नेता जी हमेशा पढ़ाई, दवाई और सिंचाई मुफ्त हो, इस बात की वकालत करते थे। वह अक्सर कहते थे कि जब समान शिक्षा सभी को उपलब्ध होगी तो समाज में गैरबराबरी समाप्त होगी। ऋषि यादव ने आगे कहा कि समाजवादी कुटिया भी आपके नैतिक मूल्यों से प्रेरित होकर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आशीर्वाद से शिक्षा के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में शुक्रवार को आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजवादी कुटिया के बच्चों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक उमाशंकर यादव, देवी चरण जी, रामवृक्ष विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!