यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला—2025 का हुआ शुभारम्भदीवाली पर स्वदेशी उत्पादों को दें बढ़ावा: राज्यमंत्री
हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीद से स्थानीय लोगों की कला को मिलेगा सम्मान: सांसद
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में उद्योग विभाग के तत्वावधान में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपाद्वय पुष्पराज सिंह, डा. अजय सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन करके किया। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्रा मोना ने मुख्य सहित अन्य अतिथिगण को पगड़ी पहनाकर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर 22 विभागों के लगभग 50 स्टॉल का अवलोकन अतिथियों ने किया जिसमें खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, प्रोबेशन, समाज कल्याण, उद्योग सहित अन्य विभागों के स्टॉल शामिल हैं। स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नामांकन कराया गया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये इत्यादि के स्टॉल लगाये गए थे। कस्टम हॉयरिंग योजना के लाभार्थी विनय को ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गयी।
इस दौरान प्रशान्त सिंह, अर्चना मौर्या सहित अन्य लाभार्थी को सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों से लाभार्थी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुनीता आजाद, उषा मौर्या, जया सहानी, कविता सहित अन्य को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं चाक पर मिट्टी का दीया बनाकर दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों, दीया, सजावटी सामानों इत्यादि को खरीदने की अपील किया। कम्पोजिट विद्यालय की बच्चियों ने मनमोहक सरस्वती वंदना, गणेश वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति दिया।
इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि आज इस स्वदेशी मेले में 22 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और लोगो में जनजागरुकता लाई जा रही है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसी संकल्प को साकार करने हेतु यह प्रयास किया गया है। जनपदवासियों से अपील किया कि दीपावली पर सभी लोग अपनेअपने घरों में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें। सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि इस प्रांगण में विभिन्न स्वदेशी उत्पाद दरी, अचार, खादी के कपड़े इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं जो 18 अक्टूबर तक लगे रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो संकल्प लिया था, उस उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु प्रधानमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो मार्ग है, वह निश्चित रूप से स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से ही संभव है। तभी हम आर्थिक रुप से सशक्त और समृद्ध होंगे।
महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की छात्रा को कार्यक्रम के दौरान साफा/पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख महराजगंज विनय सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, पीडी केके पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, एएलसी देवव्रत, जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।