screenshot

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी चोरसंड धर्मापुर का किया औचक निरीक्षण

Bharat Ka News

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी चोरसंड धर्मापुर का किया औचक निरीक्षण

साफ-सफाई, दवा व्यवस्था और दस्तक अभियान पर दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोरसंड धर्मापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, प्रसव कक्ष, वार्ड और स्टोर रूम का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में कैलिसपैड की अनुपलब्धता पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि इसे तत्काल सीएमएसडी स्टोर से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा चादरें प्रतिदिन निर्धारित रंग के अनुसार बदली जाएं। मरीजों और तीमारदारों के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए सीएमओ ने फार्मासिस्ट रीता मौर्य को दवाओं और अन्य चिकित्सीय उपकरणों को सुव्यवस्थित ढंग
से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखा जाए तथा रिकॉर्ड कीपिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि कोई दवा या उपकरण अनुपलब्ध है, तो उसे तत्काल जनपदीय स्टोर से प्राप्त कर लिया जाए।

डॉ. लक्ष्मी सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी जांच या दवा को बाहर से न लिखा जाए। साथ ही उन्होंने दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शत-प्रतिशत गतिविधियां संचालित कराने के निर्देश दिए, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!