screenshot

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने किया जिला महिला अस्पताल व कारागार का औचक निरीक्षण

Bharat Ka News






महिला 
 आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने किया जिला महिला अस्पताल व कारागार का औचक निरीक्षण


महिला मरीजों से संवाद कर जानी सुविधाओं की स्थिति, नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट वितरित, महिला बंदियों को दिए उपहार


जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द के साथ शनिवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का गहनता से जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने महिला रोगियों से संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही कुछ सुधारात्मक निर्देश भी दिए।

इस दौरान मा0 अध्यक्ष जी ने नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट वितरित किए और उनसे यह भी जानकारी ली कि शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं। माताओं ने बताया कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने अस्पताल में स्थापित इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के पश्चात डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जिला कारागार का भी दौरा किया। उन्होंने महिला बंदियों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों को कपड़े व फल उपहार स्वरूप प्रदान किए और परिसर में पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!