छठी मईया का आशीर्वाद लेने पहुंची विधायक रागनी सोनकर
जौनपुर। गोमती नदी के तट पर स्थित गोपी घाट पर छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही। इसी बीच क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक डॉ. रागनी सोनकर भी गोपी घाट पहुंचीं और छठी मईया का आशीर्वाद लिया।
विधायक रागनी सोनकर ने घाट पर मौजूद महिलाओं और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना, साथ ही पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर छठी मईया से जनपद की सुख-समृद्धि की कामना की।
उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका एवं प्रशासनिक अधिकारियों से घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद विधायक ने नाव में बैठकर सभी घाटों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि “छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति सम्मान का प्रतीक है। सभी श्रद्धालु इस पर्व को आपसी सौहार्द और स्वच्छता के साथ मनाएं।”
स्थानीय लोगों ने विधायक के घाट पर पहुंचने का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
.jpg)


