रोटरी क्लब ने लगाया नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं चिकित्सा शिविर
शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया। सर्वप्रथम पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हुई। तत्पश्चात मरीजों को क्रम संख्या के अनुसार बुलाकर अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 150 मरीजों की जांच किया। शिविर में मोतियाबिंद की जांच के साथ ऑपरेशन की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। ऑपरेशन के लिए कुल 24 चयनित मरीजों को आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ उनके लिए उपचार, आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की गई। साथ ही मरीजों को वाराणसी तक पहुँचाने हेतु मुफ्त परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
क्लब के ‘रोग निवारण एवं उपचार’ निदेशक एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय पाण्डेय ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है। इस शिविर के माध्यम से हमने जरूरतमंदों तक यह सेवा पहुँचाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम संयोजक एवं क्लब मंथ चेयर प्रदीप सिंह ने कहा कि यह शिविर रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचायक है। भविष्य में भी ऐसे और शिविर आयोजित किये जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
पूर्व अध्यक्ष एवं मंदिर के ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने कहा कि यह शिविर रोटरी क्लब जौनपुर की समाजसेवा के प्रति निष्ठा और दृष्टिहीनता निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा जिसने कई जरूरतमन्दों को नई रोशनी की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक सेठी ने समस्त डॉक्टरों, टेक्नीशियन सहित रोटरी संरक्षक श्याम बहादुर सिंह आदि का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम वर्मा, सीए सुजीत अग्रहरि, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, डॉ ऋषभ यादव, डॉ एकता कनौजिया, मनीष गुप्ता, पंकज जायसवाल, संदीप सेठ, शम्स अब्बास, मनीष गुप्ता, राजेश जावा, संदीप वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव डा. बृजेश कनौजिया ने समस्त आगंतुकों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों का आभार जताया।