महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने मदरसे में छात्राओं से किया संवाद, दी आत्मनिर्भरता और शिक्षा से सशक्त बनने की प्रेरणा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने जनपद के मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक और जामिया बिन्तुल हुदा का दौरा कर छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
संवाद के दौरान डॉ. चौहान ने कहा कि “शिक्षित महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैं। यदि बेटियां शिक्षित होंगी, तो न केवल उनका जीवन बदलेगा बल्कि पूरा परिवार और समाज प्रगतिशील बनेगा।” उन्होंने छात्राओं से अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने छात्राओं से उनके अनुभवों, शिक्षा व्यवस्था और जीवन की चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और महिला हेल्पलाइन 1090 जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी, ताकि छात्राएं जरूरत पड़ने पर सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. चौहान ने कहा कि “हर बेटी अपने भीतर असीम शक्ति रखती है, बस उसे पहचानने और सही दिशा में प्रयत्न करने की आवश्यकता है।”
मदरसे के शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महिला आयोग की अध्यक्ष का स्वागत किया और कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार होता है।
संवाद कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
.jpg)