screenshot

लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है छठ पर्व : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Bharat Ka News

 

लोक आस्था और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है छठ पर्व : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

गोपी घाट सहित विभिन्न घाटों पर जिलाधिकारी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात

जौनपुर, 27 अक्टूबर 2025।






छठ महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने गोपी घाट पहुँचकर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा एवं यातायात से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो तथा सभी घाटों पर स्वच्छता एवं सतर्कता के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें श्रद्धालु पूरे समर्पण भाव से सूर्यदेव की उपासना करते हैं।

उन्होंने बताया कि यह पर्व कल 28 अक्टूबर की प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न होगा, जिसके लिए प्रशासन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हैं। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता, शांति और अनुशासन का पालन करते हुए पर्व मनाएँ।

श्रद्धालुओं से संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें छठ महापर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“छठ पर्व लोक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है। हम सभी को अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।”

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, ईओ नगर पालिका जौनपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके पूर्व मुंगराबादशाहपुर में प्रतापगढ़ रोड स्थित भगत सिंह वार्ड के सूर्यकुंड तालाब पर छठ महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा पूजन से किया गया। इससे पूर्व नगर में भगवान सूर्य की भव्य झाँकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो पूजन स्थल पर पहुँची।

व्रती महिलाओं ने परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पूरे क्षेत्र में “जय छठी मइया” के जयकारे गूंजते रहे।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि छठ पर्व हमारी लोक परंपरा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से मनाएँ।

मौके पर चेयरमैन कपिलमुनि वैश्य, डॉ० अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, रंजना दुबे, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राकेश मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, विजेन्द्र जायसवाल, सभासद सौरभ जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, सीओ प्रतिमा वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, महिला पुलिस एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!