screenshot

भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा बदलापुर महोत्सव

Bharat Ka News

 

भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा बदलापुर महोत्सव — विधायक रमेश चंद्र मिश्रा



जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश

जौनपुर, 27 अक्टूबर 2025।
बदलापुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने की, जबकि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में महोत्सव को भव्य, आकर्षक और यादगार बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधायक श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष बदलापुर महोत्सव में खेल, सांस्कृतिक और कृषि से जुड़ी गतिविधियों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा, ताकि हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु क्रीड़ा अधिकारी को सभी तैयारियाँ समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कृषि, उद्यान, शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों को अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाने, लाभार्थियों का पंजीकरण करने और योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

विधायक ने बताया कि महोत्सव में विद्यालयों की छात्राएँ और स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगी। साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम, श्रमिकों को चेक वितरण और महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित करने की योजना भी है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि बदलापुर महोत्सव जिले की पहचान बने।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि बदलापुर महोत्सव अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाता है। इस बार इसका आयोजन और भी भव्य और दिव्य रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में वर-वधू का सत्यापन बायोमेट्रिक विधि से किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार, कृषि नवाचार, खेल और कला संस्कृति के संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे और महोत्सव को एक आदर्श आयोजन के रूप में स्थापित करेंगे।

उन्होंने उपस्थित जनों से “समर्थ पोर्टल” पर उत्तर प्रदेश के विकास हेतु सकारात्मक सुझाव देने की भी अपील की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीएफओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!