screenshot

पुलिस ने 3 मनचलों को किया गिरफ्तार

Bharat Ka News

 पुलिस ने 3 मनचलों को किया गिरफ्तार


सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं पर अश्लील इशारे व फब्तियां कसने वाले 3 मनचलों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से शोहदों ने दहशत व्याप्त है।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को कस्बे के मुख्य बाजार तथा एसआई अनिल यादव को राजकीय बालिका विद्यालय के पास, एसआई जयदीप को जमैथा के अखड़ो घाट पुल के पास मय एन्टी रोमियो फोर्स के साथ तैनात रहकर शोहदों पर कार्यवाही का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तीनों स्थानों पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी।
चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने हमराही दुर्गेश पाण्डेय आदि के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से राजन चौहान पुत्र जयदीप चौहान निवासी मलक बहादुरपुर
को फब्तियां कसते गिरफ्तार कर लिया। एसआई अनिल यादव ने हमराहियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने छात्राओं पर अश्लील इशारे करने वाले मनचले पप्पू यादव पुत्र बांके लाल यादव निवासी काजीअ हमदनूर कस्बा जफराबाद को पकड़ लिया। एसआई जयदीप ने हमराहियों के साथ अखड़ो घाट पुल के समीप मनचले सुनील यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी तरीयारी थाना केराकत को महिलाओं पर फब्तियां कसते तथा अश्लील गाना गाते समय गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पर बीएनएस की धारा 296 के तहत कार्यवाही की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!