जेब्रा के सामूहिक विवाह के लिये आगे आयें लोग: अभय जायसवाल
मछलीशहर चेयरमैन प्रतिनिधि ने लोगों से किया सहयोग का आह्वानमछलीशहर, जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 7 दिसम्बर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उसकी तैयारियां भी काफी जोर—शोर से की जा रही हैं। इसी के बाबत नगर पंचायत मछलीशहर चेयरमैन के प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता अभय जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि दहेज प्रथा की इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिये उपरोक्त आयोजन सामूहिक शक्ति से प्रयास करने की आवश्यकता है। इसमें सभी धर्म एवं जातियों के विवाह योग्य जोड़े सम्मिलित हो सकते हैं। बिना किसी भेदभाव के दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। इच्छुक जोड़ों के माता-पिता एवं अभिभावक जिला मुख्यालय सहित जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। श्री जायसवाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने की अपील करते हुये कहा कि दहेज एक ज्वलंत मुद्दा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज से इसे दूर करने का दृढ़ संकल्प लें।
.jpg)