screenshot

ई-बीएलओ ऐप से फीड डेटा का अप्रूवल एसडीएम लॉगिन से कराया जाय: डीएम

Bharat Ka News

 ई-बीएलओ ऐप से फीड डेटा का अप्रूवल एसडीएम लॉगिन से कराया जाय: डीएम

जौनपुर। पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 (SIR) विधान परिषद निर्वाचन एवं फसल क्षति सर्वे के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के साथ बैठक संपन्न हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचक नामावली, वृहद पुनरीक्षण-2025 में सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के पश्चात एसडीएम लॉगिन से तत्काल फीडिंग पूर्ण करायी जाय। ई-बीएलओ ऐप से फीड किये गये डेटा का अप्रूवल एसडीएम लॉगिन से शीघ्रता से कराया जाय। ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की जांच कराकर एसडीएम लॉगिन से अप्रूव/रिजेक्ट किया जाये। जनपद स्तर से फीड किये जाने वाले डेटा की पाण्डुलिपि की 2 प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में 5 नवंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करा दी जाय। विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देश के क्रम में 4 नवंबर से मतदाताओं को बीएलओ द्वारा गणना पत्रक का वितरण सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों पर प्राप्त हो रहे फार्म-18 एवं फार्म-19 की आनलाइन इन्ट्री एवं उनके सत्यापन का कार्य ससमय पूर्ण कराते हुए विधान परिषद निर्वाचक नामावली की तैयारी पूर्ण की जाय। वर्षा से हुई फसल क्षति सर्वे के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि प्लॉटवार सर्वे को राहत पोर्टल पर अपलोड कराते हुए सत्यापित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!