screenshot

अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समापन पर 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

Bharat Ka News

 

अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समापन पर 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

जौनपुर।



शासन के निर्देश के क्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर जनपद जौनपुर में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा बुधवार सायं एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों एवं सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त विभाग जनपद, तहसील, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल का आयोजन करें। चौपाल के माध्यम से आम जनमानस को विभागीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराए जाएं। साथ ही जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनका प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आय, जाति, निवास, हैसियत, निर्विवाद उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत एवं समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान चौपाल आयोजन का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसलिए प्रत्येक विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे।

इसके साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, पेंटिंग, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 25 दिसंबर 2025 को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!