screenshot

मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद को इमाम खुमैनी अवार्ड मिलने पर जौनपुरवासी खुश

Bharat Ka News


 मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद को इमाम खुमैनी अवार्ड मिलने पर जौनपुरवासी खुश

जौनपुर। लखनऊ के इमामे जुमा व मजलिसे उल्मा ए हिन्द के जनरल सेक्रेटरी कायदे मिल्लत आफताबे शरीयत हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने इमाम खुमैनी अवार्ड दिया। उक्त मौके पर इमाम खुमैनी (र.अ) के पोते हुज्जत उल इस्लाम हसन खुमैनी भी मौजूद थे। मौलाना कल्बे जवाद नक़वी को अवार्ड मिलने पर हिन्दुस्तान के शिया समुदाय में खुशी की लहर‌‌ दौड़ गयी। जौनपुरवासियों‌ ने खुशी का इज़हार किया है। साथ ही शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी सहित इन्तेजामिया कमेटी के तमाम सदस्यों ने मौलाना जवाद को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी ने ईरान सरकार का आभार जताते हुये कहा कि हिन्दुस्तान के शिया मुसलमानों के रहनुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी को इमाम खुमैनी अवार्ड देकर सम्मानित करके हिन्दुस्तानियों का दिल जीति लिया है। सोसायटी के मैनेजर एएम डेजी ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भारत—ईरान की मित्रता और मजबूत होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!