गुतवन—सलखापुर घाट पर 30.74 लाख की लागत से बने पीपा पुल का विधायक ने किया उद्घाटनसई नदी पार करने में अब लोगों को मिलेगी काफी सहूलियत
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से रामनगर क्षेत्र के गुतवन—सलखापुर घाट पर बने पीपा पुल का रविवार को विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने फीता काटने के साथ ही विधि—विधान से पूजा करते हुए उद्घाटन किया। रविवार को दोपहर में विधायक जी के प्रयास से सई नदी पर सलखापुर और गुतवन गांव के मध्य राज्य योजना सेतु के अन्तर्गत बने पीपा पुल का उद्घाटन श्री राय ने किया। साथ ही कहा कि इस पीपे पुल से राहगीरों को अब नदी पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन से पहले उपस्थित लोगों ने विधायक जी को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नन्द लाल यादव, संजय सिंह, राम आसरे यादव, रवि यादव, राम लोचन यादव, ग्राम प्रधान मक्खन यादव, संदीप जायसवाल, भीम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)