दन्त चिकित्सक गौरव प्रकाश मौर्य चुने गये अध्यक्षआईडीए के जौनपुर शाखा की वार्षिक बैठक सम्पन्न
जौनपुर। इण्डियन डेंटिस्ट एसोसिएशन (आईडीए) की जौनपुर शाखा की वार्षिक बैठक बीती रात सम्पन्न हुई जहां जौनपुर की नयी कार्यकारिणी का चुनाव वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रिचर्ड हू की देख—रेख में सम्पन्न हुआ। साथ ही पिछले वर्ष का बजट भी प्रेषित करते हुये लेखा—जोखा का विवरण भी दिया गया।
इस दौरान सर्वसम्मत से डॉ गौरव प्रकाश मौर्य को अध्यक्ष चुना गया जिस पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही उपाध्यक्ष डॉ एएन कौशिक एवं डॉ लक्ष्मी पाल को बनाया गया। कार्यकारिणी में डॉ संजय वर्मा, डॉ अतुल श्याम गुप्ता, डॉ उज्ज्वला जायसवाल, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ राजेश मौर्य, डॉ मोईन आदि शामिल किये गये। इस अवसर पर डा. रजनीश द्विवेदी, डॉ. संजीव पांडेय, डॉ विपिन सिंह, डा देवव्रत उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में पूर्व अध्यक्ष डॉ. सौरव रस्तोगी एवं सचिव डॉ. राहुल सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)