जौनपुर आएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, एबीवीपी के 65वें प्रांत अधिवेशन में होंगे मुख्य अतिथि
खबर:
जौनपुर, 27 दिसंबर 2025 (सू0वि0)।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी 29 दिसंबर 2025 को जनपद जौनपुर के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री अपराह्न 12:45 बजे पुलिस लाइन जौनपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
इसके पश्चात अपराह्न 1:00 बजे वह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) काशी प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
अपराह्न 2:10 बजे उप मुख्यमंत्री निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग जौनपुर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं वार्ता करेंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तथा प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत अपराह्न 3:00 बजे उप मुख्यमंत्री पुलिस लाइन जौनपुर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
