screenshot

गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा महोत्सव सम्पन्न, हजारों ग्राहकों की रही मौजूदगी

Bharat Ka News

 गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा महोत्सव सम्पन्न, हजारों ग्राहकों की रही मौजूदगी





जौनपुर शहर में स्थित पूर्वांचल के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान गहना कोठी द्वारा वार्षिक लकी ड्रा महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार को राजमहल (राजा हवेली) में किया गया। कार्यक्रम में हजारों ग्राहकों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

मुख्य अतिथि दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी ग्राहकों के बीच विश्वास और गुणवत्ता का प्रतीक है, यही कारण है कि जिले ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। प्रतिष्ठान ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए डिजाइन व किफायती रेंज उपलब्ध कराता है।

फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’ ने बताया कि गहना कोठी की शुरुआत कोतवाली चौराहा स्थित पुराने शोरूम से हुई थी और आज ग्राहकों के विश्वास से यह एक परिवार बन चुका है। उन्होंने बताया कि पिछली लकी ड्रा स्कीम 13 दिसंबर को समाप्त हुई, जबकि नई स्कीम 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। स्कीम के तहत प्रत्येक 10 हजार रुपये की खरीद पर कूपन दिया जाएगा।

लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार एक मारुति सुजुकी डिजायर कार, द्वितीय पुरस्कार होंडा बाइक, तृतीय पुरस्कार स्कूटी, चतुर्थ पुरस्कार वॉशिंग मशीन, इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हा सहित सैकड़ों आकर्षक उपहार रखे गए, जिन्हें विजेताओं में वितरित किया गया।

विनित सेठ ने बताया कि प्रतिष्ठान पर सोने की हॉलमार्क ज्वेलरी, रत्न व चांदी के आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है तथा कैरेट मीटर की सुविधा भी दी गई है, जिससे ग्राहकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कार पाकर खुशी से झूमते देखा गया। आयोजन में शहर के अनेक गणमान्य लोग एवं गहना कोठी परिवार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!