screenshot

सीएम मोहन यादव जौनपुर पहुंचे, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि: पत्रकार अमित श्रीवास्तव

Bharat Ka News

 सीएम मोहन यादव जौनपुर पहुंचे:पत्रकार अमित श्रीवास्तव


जौनपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को समसपुर पनियरिया स्थित राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के आवास पर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे। निर्धारित समय से करीब तीन घंटे विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सवधु यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने दिवंगत की पत्नी रजपत्ती यादव सहित परिजनों से मुलाकात कर शोक-संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
करीब आधे घंटे तक परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री बाहर आए और सुरक्षा घेरे के भीतर मौजूद कार्यकर्ताओं व आमजन का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पंडाल में पहुंचकर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी ली।

प्रेस से संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं महाकाल की धरती से आया हूं और बाबा विश्वनाथ की नगरी में दर्शन-पूजन के बाद अपने मित्र राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता को श्रद्धांजलि देने आया हूं।” इसके बाद वे मीडिया के प्रश्न लिए बिना रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री सीधे फॉर्च्यूनर वाहन से हेलीपैड पहुंचे और लगभग 2:15 बजे हेलिकॉप्टर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया। हेलीपैड पर उन्होंने भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विधायकों से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, एसडीएम सदर, विधायक रमेश सिंह, विधायक रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर हरिश्चंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व नेता उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। कार्यक्रम स्थल के एक किलोमीटर दायरे में कड़ी निगरानी रखी गई। खेत-खलिहानों, छतों और पेड़ों पर पुलिस तैनात रही। आने-जाने वालों की सघन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। सादे कपड़ों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भीड़ में तैनात रहे। राज्यमंत्री के आवास से लगभग 500 मीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, जहां से लोगों को पैदल आवागमन कराया गया।





पत्रकार अमित श्रीवास्तव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!