screenshot

हिन्दुत्व की रक्षा के लिये समाज को संगठित एवं सक्षम बनना होगा: मुरली पाल

Bharat Ka News


 हिन्दुत्व की रक्षा के लिये समाज को संगठित एवं सक्षम बनना होगा: मुरली पाल

सकल हिन्दू समाज आयोजन समिति ने शिवापार बस्ती में किया हिन्दू सम्मेलन
जौनपुर। सकल हिन्दू समाज आयोजन समिति द्वारा शिवापार बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि राष्ट्र और विश्व मानवता की रक्षा हेतु हमें हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधकर सक्षम बनाना होगा तभी हिन्दू, हिंदुत्व, राष्ट्र और विश्व मानवता की रक्षा हो सकती है, क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा केवल हिंदू धर्म में ही है। अपने धर्म की रक्षा हेतु बलिदान होने वाले महापुरुषों का स्मरण करते हुये उन्होंने कहा कि हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर हिंदुत्व की रक्षा हेतु संगठित होना होगा।
इसी क्रम में सम्मेलन की पृष्ठभूमि स्पष्ट करते हुये राज बहादुर सिंह ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने हेतु हमें कमर कसना होगा और जाति-पात की भावना से ऊपर उठकर हिंदू समाज को एक करने का संकल्प लेना होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ उदय राज सिंह और संचालन अनिल गुप्ता ने किया।
वहीं फलाहारी महराज, विमला सिंह, श्रवण गौतम सहित अन्य वक्ताओं ने भी हिन्दू एकता के संदर्भ में अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनंद सिंह, प्रदीप सेठ, हर्षवर्धन सिंह, गिरीश पांडेय सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाओं की उपस्थित रही। कार्यक्रम के आरंभ में हवन तथा अंतिम चरण में भारत माता की आरती हुई जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!