screenshot

आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी : पूर्व सांसद धनंजय सिंह

Bharat Ka News

आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी : पूर्व सांसद धनंजय सिंह

डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने किया वन टाइम स्कॉलरशिप कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मोह लिया मन
जौनपुर। नगर के टीडी इंटर कॉलेज के सभागार में डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बैनर तले वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम एवं वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने जीवन में अगर कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उसके लिए अपने बच्चों पर मानसिक दबाव बनाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चों की जिस विषय में रूचि हो, उसके लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम में द्वितीय आयी नाजिया बानो से जब पूछा कि रट्टा मारकर पढ़ाई की हो या विषय के बारे में जानकारी भी है तो नाजिया ने उनके सवालों का सही जवाब दिया जिससे वह प्रसन्न हो गये। साथ ही कहा कि पढ़ाई को समझना चाहिए न कि रट्टा मारना चाहिए। कोई भी काम करने से पहले आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए, अगर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी काम को करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि किसी कार्य को हमें छोटा नहीं समझना चाहिए। अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए और उसी के आधार पर उसी दिशा में मेहनत करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जफराबाद डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी जानकारियों को साझा करते हुए कहा कि किसी शैक्षणिक संस्थान में आप जाते हैं तो वहां पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह की ऊर्जा रहती है लेकिन आपको केवल सकारात्मक रहना है, ताकि आप अपनी पढ़ाई में अपना 100 प्रतिशत दे सकें और किसी भी संस्थान में आप जायेंगे, वहां पर केवल उनका योगदान 1 प्रतिशत रहेगा, आपको 99 प्रतिशत अपने आपको देना होगा तभी आप सफल होंगे।
विशिष्ट अतिथि तारा कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ, संजय उपाध्याय, डॉ. भरत श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सीताराम इंटर कॉलेज से धर्मेंद्र निषाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान जीके, जीएस, मेंहदी, रंगोली, अंग्रेजी ग्रामर, अंग्रेजी स्पीच, सिंगिंग और डांस प्रतियोगिताओं में अव्वल आये प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्कॉलरशिप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। टॉप 10 आये प्रतिभागियों को गिफ्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। प्रतियोगिताओं के ज्यूरी मेंबर की भूमिका डॉ. अमृता टंडन, रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह, क्षमा सिंह, शुभम पाठक, सविता पाठक, शुभम गुप्ता, रागिनी मौर्या ने बखूबी निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों में युतिका सिंह, प्रियांशु मौर्या, शिवानी सेठ, मिस्बाह, प्रियांशु राव, मनीष गौड़, द्वितीय स्थान पर इंद्रजीत प्रजापति, संध्या यादव, शिवांगी गौड़, सेजल मौर्या, तनीषा, शमीम फात्मा, नाजिया, प्रतिभा पाण्डेय, सुमित और तृतीय स्थान पर शिवम चौरसिया, महक सोनी, श्रेया सोनी, रिया सोनी, अनामिका प्रजापति, मिस्बाह अंसारी, प्रवीण, स्वाती श्रीवास्तव, दानिया खान, अनुज कुमार, मशीयत आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुपाल सिंह, सारथी सिंह, दिलरूबा परवीन, महरूबा परवीन, रूबी यादव, स्नेहा सिंह, कुमकुम तिवारी, बबिता निषाद, जागृति प्रजापति, सानिया परवीन, नाहिद, अंशिका यादव, गुलप्सा बानो, कुंदन चौहान, विक्रम, विकास आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह ने किया। अन्त में डीडीएस की संचालिका आरती सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!