screenshot

परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

Bharat Ka News


 परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

मड़ियाहूं विजेता एवं शाहगंज उपविजेता, अतिथियों ने दी ट्राफी
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 47वीं जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया जिसका समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति तथा अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली का बुकें एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब 234 अंक प्राप्त कर तहसील मड़ियाहूं ने अपने नाम किया जबकि 141 अंक के साथ शाहगंज उपविजेता रहा। 82 अंक के साथ सदर तीसरे, 71 अंक के साथ बदलापुर चौथे, 57 अंक के साथ केराकत पांचवें तथा 41 अंक प्राप्त कर मछलीशहर छठवें स्थान पर रहा।
मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि खेल वह माध्यम है जो बच्चों को हार और जीत दोनों को सहजता से स्वीकार करना सिखाता है। खेलों के माध्यम से बच्चे अनुशासन, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पूरी आयोजन समिति को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, नूपुर श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी एवं रामदुलार यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल, अविनाश सिंह, उदयभान कुशवाहा, आनन्द प्रकाश सिंह, डीसी विशाल उपाध्याय, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, दुर्गा प्रसाद सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघों के पदाधिकारी, एसआरजी, एआरपी, जिला व्यायाम शिक्षक सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!