screenshot

मोतियाबिन्द से ग्रसित मरीजों का आपरेशन के बाद खिला चेहरा

Bharat Ka News


 मोतियाबिन्द से ग्रसित मरीजों का आपरेशन के बाद खिला चेहरा

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन और आरजे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी द्वारा मंगलवार को मोतियाबिन्द से ग्रसित पाये गये 24 रोगियों को चिन्हित कर वाराणसी भेजे गये थे जिनका आर जे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी की चिकित्सीय टीम द्वारा उन मरीजों का आधुनिक तकनीक से निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। साथ ही उन्हें दवाइयां एवं चश्मे प्रदान करते हुये चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श देकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। शिविर स्थल लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर कुत्तूपुर तिराहा पर छोड़ा गया जहां लायन्स क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद छोड़ा गया जहाँ से उनके परिवार के लोग मरीजों को अपने घर ले गये।

इस मौके पर डा. संदीप मौर्य ने मरीजों को सलाह देते हुये बताया कि मोतियाबिन्द आपरेशन के बाद आंखों को धूप, धूल, धुआँ व धक्के से बचायें और आँखों को रगड़ने, गंदगी, पानी या साबुन जाने से बचायें। भारी सामान न उठायें और पहले कुछ हफ्तों तक ज़ोरदार व्यायाम न करें। डाक्टर के बताये अनुसार आई-ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। धूप से बचाव के लिये चश्मा पहनें और नियमित चेक-अप कराएं, ताकि संक्रमण और जटिलताओं से बचा जा सके और आँखें ठीक से ठीक हो सकें।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि इस स्थान पर अगला नेत्र जांच मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर 13 जनवरी को समय प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा जिसमें इन आपरेशन हुए मरीजों की आंखों की दृष्टि जांच की जायेगी। साथ ही नये मोतियाबिन्द मरीजों की भी जांच की जायेगी, इसलिये जरुरतमन्द इस शिविर का लाभ अवश्य उठाये, मरीज केवल अपना आधार कार्ड साथ लाये। इस अवसर पर डा चन्द्रकला मौर्य, सचिव योगेश साहू, शकील अहमद, संदीप सिंह, अजय गुप्ता, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!