screenshot

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर ऋषि यादव को पुलिस ने किया नजरबन्द

Bharat Ka News

 मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर ऋषि यादव को पुलिस ने किया नजरबन्द

जौनपुर। समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट को बीती रात जफराबाद पुलिस ने नजरबन्द कर दिया। इसकी जानकारी होने पर कुटिया विचारधारा से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया लेकिन ऋषि यादव ने मौखिक एवं दूरभाष के माध्यम से सभी से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील किया। इस बाबत पूछे जाने पर जफराबाद थाने से आयी पुलिस टीम ने बताया कि 11 दिसम्बर दिन गुरूवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन है। इसी के मद्देनजर समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव एडवोकेट जो समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, को नजरबन्द किया गया है।
वहीं इस बाबत पूछे जाने पर ऋषि यादव ने बताया कि खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन हो रहा है। उन्हें लगा है कि हम समाजवादी उनके कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करेंगे जिसके चलते जिला व पुलिस प्रशासन भयभीत होकर मुझे नजरबन्द कर ली। फिलहाल पुलिस द्वारा नजरबन्द किये जाने से भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवाटियों की आवाज को कोई न बन्द कर सकता है और न ही रोक सकता है। श्री यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से इतना डरे हैं कि आधी रात को मुझे जैसे छोटे कार्यकर्ता को पुलिस टीम भेजकर नजरबन्द किया गया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जब—जब योगी डरते हैं तो आधी रात को पुलिस को आगे करते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!