CM योगी का जौनपुर दौरा: राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के स्वर्गीय पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी की माताजी से भी मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन और सरकार परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने परिजनों को धैर्य रखने की सलाह दी और हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और स्थानीय लोगों में भी उनके प्रति सम्मान और आस्था देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह मानवीय व्यवहार क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश देता है और लोगों को यह भरोसा दिलाता है कि सरकार अपने प्रतिनिधियों और जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी रहती है।
इस अवसर पर प्रदेश के मा० जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, बाकेंलाल सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और मुख्यमंत्री
ने परिवार को पुनः सांत्वना देते हुए प्रस्थान किया।
%20(2).jpeg)