सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी की सख्ती, योजनाओं की प्रगति में तेजी के निर्देश
जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं पोर्टल पर दर्ज अद्यतन जानकारी की बारीकी से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग तथा युवा स्वराज अभियान से जुड़ी योजनाओं की विशेष समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध, सत्य एवं गुणवत्तापूर्ण डाटा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जाए। जिलाधिकारी ने विभागीय आपसी समन्वय पर विशेष जोर देते हुए कहा कि टीमवर्क के माध्यम से ही जनपद की बेहतर रैंकिंग सुनिश्चित की जा सकती है।
बैठक के दौरान कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण एवं विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है तो संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
