योगासन खेल को मिलेगा अनुशासन का नया आधार, यूपी योगासन स्पोर्ट अलायंस ने बनाई अनुशासन समिति
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट अलायंस एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को अधिक सशक्त, पारदर्शी और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से अनुशासन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में प्रदेशभर से जुड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समिति के सदस्यों के नामों पर सहमति बनी। गठित अनुशासन समिति में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अनुभवी, योग्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जो संगठन की मर्यादा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।
अनुशासन समिति के सदस्य इस प्रकार हैं—
रजनी साहू (जौनपुर), डॉ. दिवाकर (अयोध्या), महेश लाल (लखनऊ), डॉ. हरकिशुन (झांसी), सीमा (मुजफ्फरनगर), संजय (वाराणसी), प्रीति (वाराणसी) एवं आदित्य लांबा (सहारनपुर)।
बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अनुशासन समिति खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के आचरण से जुड़े मामलों की निष्पक्ष समीक्षा करेगी और योगासन खेल के स्वस्थ विकास को नई दिशा देगी।
महासचिव ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेशभर में योगासन से जुड़े प्रशिक्षण शिविर, प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को इस खेल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
— पत्रकार: सुनील सिंह
.jpg)