screenshot

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों संग बैठक, 26 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश खबर:

Bharat Ka News


 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों संग बैठक, 26 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

खबर:
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना रहा।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की तथा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव एवं फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जनपद में एएसडी (ASD) डिस्क्रिपेंसी की स्थिति काफी कम है, फिर भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 निर्धारित है, इसलिए इस अवधि में शेष सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। नो मैपिंग की स्थिति पर जानकारी देते हुए उन्होंने सभी ईआरओ को इसे दस प्रतिशत से कम स्तर पर लाने के निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से आमजन को जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए।

बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, भारतीय जनता पार्टी से यादवेंद्र मिश्रा, सुदर्शन सिंह एवं स्कंद पटेल, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, मोहम्मद आरिफ खान एवं शाहनवाज, बहुजन समाज पार्टी से चंद्रेज भारती एवं विनय राव, समाजवादी पार्टी से श्यामबहादुर एवं हीरालाल विश्वकर्मा, अपना दल (एस) से जयप्रकाश पटेल एवं लालबहादुर पटेल, सीपीआई(एम) से के.एस. रघुवंशी सहित अन्य सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी बैठक में मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!