screenshot

स्व. निंदु नारायण पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि पर अमरावती ग्रुप ने बांटे 1200 से अधिक कंबल, डीएम ने की सराहना

Bharat Ka News


 स्व. निंदु नारायण पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि पर अमरावती ग्रुप ने बांटे 1200 से अधिक कंबल, डीएम ने की सराहना

जौनपुर।
स्वर्गीय पंडित निंदु नारायण पांडेय की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को अमरावती ग्रुप, लखनऊ द्वारा एक वृहद समाजसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर क्षेत्र के हरदीपुर स्थित निजी निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड के बीच 1200 से अधिक जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस आयोजन से क्षेत्र में मानवता और सामाजिक सरोकार का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जौनपुर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर अमरावती ग्रुप के इस पुनीत कार्य की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को कठिन समय में बड़ी राहत प्रदान करते हैं।
कंबल वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और असहाय लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई। ठंड से राहत पाने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय नागरिकों ने अमरावती ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर हृदय रजनी कान्त मिश्र उर्फ बबलू एवं रवि प्रकाश पांडेय ने कहा कि स्व. निंदु नारायण पांडेय समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित रहे। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि पर सेवा कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही स्व. निंदु नारायण पांडेय को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम प्रकाश (मुन्ना पांडेय) सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!