screenshot

होम स्टे नीति–2025 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

Bharat Ka News


 होम स्टे नीति–2025 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति–2025 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पेट्रोल पंप संचालकों सहित अन्य हितधारकों को होम स्टे नीति से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि होम स्टे नीति–2025 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में आवासीय भवनों के माध्यम से देसी एवं विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास, नाश्ता एवं भोजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इसके लिए संपत्ति धारक अपने आवासीय भवन के अधिकतम दो-तिहाई कमरों को किराए पर दे सकेंगे, जिनकी संख्या न्यूनतम एक और अधिकतम छह कक्ष निर्धारित की गई है। यह योजना न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि उत्तर प्रदेश के संपूर्ण ग्रामीण परिक्षेत्र में भी लागू होगी, जिससे ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक आवेदक होम स्टे योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल up-tourismportal.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान पंजीयन से संबंधित नियमों, शर्तों एवं पूरी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई तथा अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि होम स्टे नीति पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी और स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) परमानंद झा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!