screenshot

लायन्स क्लब जौनपुर के निःशुल्क नेत्र शिविर में 154 मरीजों की जांच, 28 का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन

Bharat Ka News

 लायन्स क्लब जौनपुर के निःशुल्क नेत्र शिविर में 154 मरीजों की जांच, 28 का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन


जौनपुर।
राष्ट्रीय अन्धत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंत

र्गत लायन्स क्लब जौनपुर मेन के तत्वावधान में शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर, कुत्तुपुर तिराहा के निकट किया गया।
शिविर के दौरान कुल 154 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 28 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। चयनित सभी मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी में कराया जाएगा।
नेत्र परीक्षण आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. लवली शाह एवं उनकी टीम—चंदन पटेल, अंशिका श्रीवास्तव, रेनू सिंह और संदीप सिंह—द्वारा किया गया।
शिविर के संयोजक डॉ. संदीप मौर्य ने बताया कि नेत्र सुरक्षा एवं समय पर उपचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को इस स्थान पर नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपरांत मरीजों को तीसरे दिन पुनः शिविर स्थल पर लाकर छोड़ा जाएगा। अगला शिविर 10 फरवरी को इसी स्थान पर आयोजित होगा, जिसमें जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकते हैं।
लायन्स क्लब जौनपुर मेन के चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस एवं पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट नरेश अग्रवाल के जन्मदिवस (13 जनवरी) के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर नेत्र उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव योगेश साहू, डॉ. चन्द्रकला मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, लखन श्रीवास्तव, अजय आनंद, शत्रुघ्न मौर्य, गोपीचंद साहू सहित बड़ी संख्या में मरीज एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!