लखनऊ में जौनपुर के लाल वासु अग्रहरि का सम्मान, मॉडलिंग की दुनिया में बढ़ाया जिले का मान
खबर:
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य अवार्ड कैलेंडर लॉन्च इवेंट में जौनपुर के होनहार युवा वासु अग्रहरि को “जौनपुर गौरव” सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड, फैशन और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही, जहां जौनपुर के मछलीशहर निवासी वासु अग्रहरि ने अपनी प्रतिभा के दम पर अलग पहचान बनाई।
मॉडलिंग के क्षेत्र में निरंतर मेहनत और उपलब्धियों के चलते वासु अग्रहरि को यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान प्रसिद्ध अभिनेत्री चाहत पांडे और अभिनेत्री नव्या बोले की उपस्थिति में भाजपा नेता राहुल गुप्ता के हाथों दिया गया। मंच से वासु की प्रतिभा, संघर्ष और भविष्य की संभावनाओं की सराहना भी की गई।
यह अवार्ड कैलेंडर लॉन्च इवेंट देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच और पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में जौनपुर के लाल वासु अग्रहरि ने अपने हुनर के बल पर जिले का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 4 जनवरी की देर शाम होटल गोल्डन ब्लॉसम, लखनऊ में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, कलाकार और युवा प्रतिभाएं मौजूद रहीं। वासु अग्रहरि की इस उपलब्धि पर जौनपुर सहित

