screenshot

रोटरी क्लब ने मलिन व निम्नवर्गीय जीवन यापन करने वालों को दिया कम्बल

Bharat Ka News

 रोटरी क्लब ने मलिन व निम्नवर्गीय जीवन यापन करने वालों को दिया कम्बल


जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा समाजसेवा के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया। क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण करके मानवता और परोपकार का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय एवं गरीब लोगों को राहत प्रदान करना रहा। कम्बल वितरण का कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर हुआ जिनमें स्टेशन परिसर, जिला महिला अस्पताल, धरनीधरपुर, कुल्हनामऊ, कटघरा मलीन व निम्नवर्गीय जीवन यापन करने वाले बस्ती प्रमुख रहे। इन स्थानों पर जरूरतमन्दों को कम्बल प्रदान कर उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि “लोगों की मदद करना एवं परोपकार करना ही हमारा लक्ष्य रहा है।” क्लब भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य करता रहेगा। इस नेक कार्य में क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, अनिल गुप्ता, सीए सुजीत अग्रहरि, रविकान्त जायसवाल की सक्रिय भूमिका रही। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर डॉ. बृजेश कनौजिया, शिवांशु श्रीवास्तव, संदीप सेठ, मिथिलेश अग्रहरि, मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!