screenshot

महरेंव पुरेंव के प्रबन्धक एवं वरिष्ठ सपा नेता इन्दु प्रकाश को मातृशोक

Bharat Ka News


 महरेंव पुरेंव के प्रबन्धक एवं वरिष्ठ सपा नेता इन्दु प्रकाश को मातृशोक

सांसद, विधायक सहित तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। जनपद के शिक्षा जगत की अग्रणी संस्थान राष्ट्रीय इण्टर कालेज महरेंव पुरेंव के संस्थापक स्व. पारसनाथ सिंह की पत्नी का हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। लगभग 92 वर्षीय सावित्री देवी के निधन की जानकारी होने पर तमाम लोगों ने श्री सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। घर से निकली शव यात्रा विद्यालय पहुंची जहां पूरे परिवार ने शोक जताते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद शवयात्रा वाराणसी पहुंची जहां उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह ने दिया जहां उपस्थित तमाम लोगों ने नम आंखों से उन्हें अन्तिम विदाई दिया। बता दें कि सावित्री देवी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विद्यालय के प्रबन्धक इन्दु प्रकाश सिंह की माता थीं। उक्त अवसर पर तमाम राजनीतिज्ञों, स्वयंसेवियों, अधिकारियों, अधिवक्ताओं आदि ने माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये परिवार को इस दुख को सहन के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, केराकत विधायक तूफानी सरोज सहित तमाम लोगों ने शोक जताया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!