screenshot

जौनपुर में सड़क सुरक्षा माह की धज्जियां उड़ा रहीं रोडवेज बसें

Bharat Ka News

जौनपुर में सड़क सुरक्षा माह की धज्जियां उड़ा रहीं रोडवेज बसें


विभागीय अधिकारियों एवं बस चालकों की मनमानी से बढ़ीं समस्याएं




डीएम ने सड़क सुरक्षा माह की जागकरूकता रैली को किया था रवाना
शासन की जागरूकता अभियान को बेकार साबित कर रहा परिवहन निगम
जौनपुर। सड़कों पर यातायात नियम के अनुरूप वाहन चलाने के उद्देश्य से जहां हर वर्ष नवम्बर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत बेतरतीब एवं बिना योग्यता वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है, उसी तरह बेतरतीब, मनमाने एवं अयोग्य द्वारा गलत ढंग से वाहन चलाये जाने के बाबत आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु दिसम्बर महीने को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा बीते 1 दिसम्बर को संदेश एवं जागरूकता वाहन को भी रवाना किया गया जो जगह—जगह लोगों को जागरूक कर रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश शासन के मातहत विभाग परिवहन निगम के मातहतों द्वारा शासन के उद्देश्यों पर पानी फेरा जा रहा है। जी हां, परिवहन निगम की बसों के मनबढ़ चालक—परिचालक द्वारा रोडवेज परिसर के बाहर जेसीज चौराहा सहित तमाम चौराहों व तिराहों पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे में जहां चौराहे पर जबर्दस्त जाम के अलावा आये दिन लोग परिवहन निगम की बसों के शिकार भी हो रहे हैं।
बता दें कि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के संदेश एवं जागरूक रैली को इस उद्देश्य से रवाना किया गया कि इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा लेकिन जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान को रोडवेज बस के चालक एवं परिचालक मुंह चिढ़ा रहे हैं। बताते चलें कि नगर के जेसीज चौराहे पर लग रही जबर्दस्त जाम की समस्या को देखते हुये उत्तर प्रदेश परिवहन निगम शाखा जौनपुर की उप प्रबन्धक ममता दूबे से वार्ता करने पहुंचे पत्र—प्रतिनिधि के साथ बदसलूकी की गयी। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जब तक जेसीज चौराहे की समस्या रोडवेज बस नहीं है, बल्कि वहां के प्राइवेट स्टैण्ड हैं। उक्त प्राइवेट स्टैण्ड को वहां से हटा देना चाहिये। इतने बड़े परिसर में गाड़ी न खड़े होने से वीरान पड़े रोडवेज परिसर की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि रोडवेज परिसर खाली रहेगा। सभी बसें जेसीज चौराहे या सड़कों पर सवारी भरेंगी। जेसीज चौराहे की समस्या के के जिम्मेदार सम्भागीय परिवहन अधिकारी और यातायात विभाग एवं पुलिस है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!