बिट्टू किन्नर ने दिव्यांग बच्चों के संग मनाया जन्मदिन, केक काटकर बांटी खुशियां
जौनपुर।
जौनपुर जनपद की चर्चित समाजसेवी किन्नर बिट्टू किन्नर ने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाकर सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की। यह कार्यक्रम राजेश सिंह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन, दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
जन्मदिन के अवसर पर बिट्टू किन्नर ने दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटा और सबसे पहले एक दिव्यांग बच्ची को अपने हाथों से केक खिलाया। इसके बाद उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों और आगंतुकों को बारी-बारी से केक वितरित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस मौके पर बिट्टू किन्नर ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष आम जनमानस के साथ जन्मदिन मनाती रही हैं, लेकिन इस बार दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर उन्हें विशेष आत्मिक संतोष मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक सोच, समानता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी दिव्यांग बच्चों के साथ सामूहिक रूप से भोजन भी किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बिट्टू किन्नर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
वहीं संस्था के सचिव किरन ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल की विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, प्रवेश गुप्ता सहित अन्य स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव, विकास सिंह सहित अनेक समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं संस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे।


