screenshot

खुला करोड़ों की साइबर ठगी का राज:आयुष श्रीवास्तव

Bharat Ka News

  


खुला करोड़ों की साइबर ठगी का राज:आयुष श्रीवास्तव



फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर 100 से अधिक लोगों को ठगने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार


जौनपुर।
थाना कोतवाली एवं साइबर क्राइम थाना जौनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर गोल्डी गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी साइबर देवेश सिंह के निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह तथा साइबर थाना प्रभारी महेश पाल सिंह व राजेश यादव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को मु0अ0सं0 08/26 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
ऐसे करता था ठगी
गिरफ्तार अभियुक्त प्रियम श्रीवास्तव उर्फ हनी “राजरिता” नाम से फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर ए-4 साइज पेपर एवं नोटबुक सप्लाई का झांसा देता था। ऑर्डर मिलने पर वह ग्राहकों से बैंक खातों में पैसे मंगवाता और इनवॉइस मेकर व पिक्सआर्ट ऐप से फर्जी बिल व कूरियर रसीद बनाकर भेज देता था, जबकि कोई सामान डिलीवर नहीं करता था।
जांच में सामने आया कि आरोपी एक्सपोर्टर इंडिया, इंडिया मार्ट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए ग्राहक तलाशता था। वर्ष 2021 से अब तक उसके खातों में 1 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेन-देन पाया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से कुल 21 ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं।
अभियुक्त का विवरण
प्रियम श्रीवास्तव (हनी) पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव, निवासी कबुलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 32 वर्ष। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!