ट्रेनों के ठहराव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, सोशल मीडिया पर पोस्टर वार जारी

 ट्रेनों के ठहराव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, सोशल मीडिया पर पोस्टर वार जारी



किस स्टेशन को मिलेगी ट्रेनों की सौगात, असमंजस बरकरार
केराकत रेलवे समिति करेगा अनशन तो अजीत सिंह ने भरी हूंकार
केराकत, जौनपुर। ट्रेनों के ठहराव को लेकर उस समय केराकत व डोभी की जनता के बीच सोशल मीडिया पर सियासत तेज हो गई जब गुरुवार को केराकत डाक बंगले पर पहुंचकर जनशिकायत की सुनवाई कर रहे मछलीशहर सांसद बीपी सरोज की खबर अखबारों में छपी कि केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जल्द होगा। खबर प्रकाशित होते ही सोशल मीडिया पर सियासत तेज हो गयी। एक तरफ केराकत रेवले संघर्ष समिति ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करके 22 सितम्बर को भारी संख्या में केराकत रेलवे स्टेशन पर पहुंच आमरण अनशन को सफल बनाने की अपील किया तो वहीं समाजसेवी अजीत सिंह डोभी की जनता से मिशन रेलवे स्टेशन का पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन की अपील कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सांसद द्वारा प्रमुख ट्रेनों का ठहराव केराकत रेलवे स्टेशन को होगा या डोभी रेलवे स्टेशन को या चुनावी घोषणा बनकर रह जायेगा। इस संदर्भ में जब सांसद बीपी सरोज ने टेलीफोनिक वार्ता कर जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि जनता ने मुझे ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्रक दिया जिसे संज्ञान में लेते हुए रेलमंत्री से मिलकर पत्रक सौंपते हुये उन्हें अवगत करा दिया गया है। 3 सितम्बर को डीआरएम की बैठक है जिसमें फैसला होगा कि कहां ट्रेनों का ठहराव किया जायेगा? यह कहकर सांसद जी ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

Post a Comment

0 Comments