स्माल इण्डस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने आशीष चौरसिया को बनाया चैप्टर चेयरमैन

 स्माल इण्डस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने आशीष चौरसिया  को बनाया चैप्टर चेयरमैन



भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सहित तमाम व्यापारियों ने आशीष को दी बधाई
उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिये सदैव तत्पर हैं हम व्यापारीः विवेक
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री एवं युवा उद्यमी आशीष चौरसिया को स्माल इण्डस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यकारिणी बैठक में संगठन के मुख्य संरक्षक आलोक रंजन पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने जौनपुर का चैप्टर चेयरमैन पद पर मनोनीत करते हुये एमएसएमई उद्योगों के लिये समर्पित इस संगठन को गति प्रदान किया। साथ ही जनपद में चैप्टर गाइडलाइन के अनुसार अतिशीघ्र कोर कमेटी गठित करने का निर्देश देते हुये केन्द्रीय कमेटी को सूचित करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर श्री चौरसिया के चैप्टर चेयरमैन पद पर मनोनीत होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने श्री चौरसिया को बधाई देते हुये कहा कि व्यापार मण्डल सदैव आपके साथ जनपद के उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेगी। साथ ही जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर अध्यक्ष सर्वेश जयसवाल, नगर महामंत्री संजय केडिया, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष युवा अमित जायसवाल ने श्री चौरसिया को बधाई देते हुए कहा कि मनोनीत चैप्टर चेयरमैन चौरसिया जी उद्यमियों की समस्या एवं हित के लिये सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते हुये संगठन को नयी दिशा प्रदान करेंगे। हम सभी लोग श्री चौरसिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उद्यमियों और व्यापारियों के किसी भी समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही आशीष चौरसिया के इस मनोनयन पर मनीष देव, जय किशन साहू, योगेश साहू, अजीत सोनकर, रूप नारायण माली, अमित वैश्य, मो. दानिश, विजय केडिया, अनिल हरलालका, विनय बरौतिया, धीरज साहू, विवेक सेठी, राजू जायसवाल सहित तमाम व्यापारियों ने बधाई दिया देते हुये हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।

Post a Comment

0 Comments